अल्मोड़ा: बैंक मैनेजर एमसी कांडपाल ने डीएम को सौंपे 100 हस्त निर्मित मास्क

मास्क

मास्क

MC Kandpal handed over 100 handmade masks to DM, मास्क

अल्मोड़ा, 19 अगस्त 2020 भारतीय स्टेट बैंक, कोसी शाखा प्रबंधक एमसी कांडपाल ने जिलाधिकारी को मास्क सौंपे.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने जिलाधिकारी कैंप में डीएम नितिन सिंह भदौरिया को 100 हस्त निर्मित मास्क प्रदान किए.

कोरोना काल में कई लोग जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे है. मास्क, सेनेटाइटर समेत आर्थिक मदद प्रशासन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बैंक मैनेजर एमसी कांडपाल का आभार जताते हुए कहा कि कांडपाल द्वारा कोरोना काल में पहले भी प्रशासन को मास्क प्रदान किए.

जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा​ कि कांडपाल द्वारा रोटी बैंक हेतु भी कई बार प्रशासन को आर्थिक मदद की गई. इस दौरान वैयक्तिक अधिकारी हरीश उपाध्याय भी मौजूद थे.