कानपुर में एमबीबीएस छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत, पोस्टमार्टम में एक तरफ की किडनी भी दिखी गायब, जाने पूरा मामला

कानपुर के रामा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्रा का नाम स्नेहा पाठक था जिनकी उम्र 26 वर्ष…

MBBS student died of heart attack in Kanpur

कानपुर के रामा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्रा का नाम स्नेहा पाठक था जिनकी उम्र 26 वर्ष थी। डॉक्टर ने जांच में कई चौंकाने वाले खुलासा किया। पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि जब उनकी वीडियोग्राफी कराई गई तो पता चला की छात्रा का दाहिने और का गुर्दा पैदाइशी नहीं था।

शुरू में परिजनों ने इस पर डॉक्टर और पुलिस से सवाल भी किया और शव लेकर घर चले गए। उन्होंने कहा कि शायद पैदाइशी गुर्दा नहीं होगा। पोस्टमार्टम करने में डॉक्टरों को किसी तरह का कोई भी निशान भी नहीं दिखा।

मथुरा के नटवर नगर के कारोबारी और इंटर कॉलेज संचालक जयप्रकाश पाठक की 26 वर्षीय बेटी स्नेहा पाठक रामा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी। वह शिशु वार्ड में इंटर्न थी।

दोपहर में स्नेहा शिशु वर्ल्ड में मरीजों को बुलाने पर बाहर आई और बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। स्नेहा की मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया।

पिता जयप्रकाश पाठक बेटी के शव को लेकर वापस मथुरा चले गए। वही कॉलेज में दो मिनट का मौन रख स्नेहा को श्रद्धांजलि दी गयी। इससे पूर्व पोस्टमार्टम में स्नेहा के भाई ने उसकी एक किडनी न होने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी।

इस बीच परिवार के अन्य सदस्य ने पैदाइशी किडनी ना होने की बात कह कर माहौल को सही कर दिया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई।