ब्रेकिंग- अब विनीत नहीं मयूर दीक्षित(mayur dikshit) होंगे बागेश्वर के डीएम पढ़ें पूरी खबर

mayur dikshit

IMG 20200801 212727

देहरादून,01 अगस्त 2020- 30 जुलाई को शासन स्तर पर हुए आइएएस स्थानानंतरण सूची में तब्दीली हो गई है. अब विनीत कुमीर के स्थान पर मयूर दीक्षित को बागेश्वर कू जिम्मेदारी दे दी गई है.

शासन स्तर पर एक दिन में बदले उत्तरकाशी व बागेश्वर के जिलाअधिकारी सूची बदल दी गई है.बागेश्वर स्थानांतरित डीएम विनीत कुमार को बगेश्वर से DM उत्तरकाशी पद पर भेज दिया गया है जबकि उत्तरकाशी के डीएम बनाए गए
मयूर दीक्षित को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पूर्व 30 जुलाई को जारी स्थानांतरण सूची मे 8आएएएस का ट्रांसफर किया गया था एक दिन बाद ही उसमें यह फेरबदल किया गया है.

mayur dikshit