मई दिवस (May day)- “जब धूप तेरे हिस्से की तेरे आंगन पर मुस्कुराएगी, वह सुबह जरूर आएगी”- अधिवक्ता कवीन्द्र पंत की कविता

May day- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

youtube

अल्मोड़ा, 01 मई 2021- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (May day) पर अल्मोड़ा के अधिवक्ता कवीन्द्र पंत ने इस कविता को भेजा है।

यह भी पढ़े….

गुजरात के भरूच (bharuch) के कोविड अस्पताल में लगी आग, 18 की मौत

Screenshot 2021 0501 105256

“आज नहीं तो कल वह सुबह जरूर आएगी
जब धूप तेरे हिस्से की तेरे आंगन पर मुस्कुराएगी
मुसकुराती आंखों में चमक तेरे हौसलों की नजर आएगी
और उम्मीद जहां भर की खिलते होठों पर मुस्कुराएगी।

तेरी उम्मीद, तेरी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाएगी
इन मेहनतकश हाथों की चुभन बेकार नहीं जाएगी
लकीरें हाथों में बनीं अनगिन कहानी खुद तेरी बताएगी
और ये लाली हाथों की तेरी भविष्य तेरा बनाएगी।

यह भी पढ़े….

मई दिवस (may day) पर उपपा ने रखा ध्यानाकर्षण उपवास, छात्र इकाई उछास ने किया समर्थन

मई दिवस (may day)- कोरोना काल में किसान व मजदूर वर्ग के हितों से खिलवाड़- उपपा का आरोप

होगा सूरज वही पर एक दिन सुबह नई आएगी
जब उस सुनने वाले तक तेरी भी आवाज पहुंच जाएगी
मेहनत तेरी तब तेरे भी काम आएगी
और अट्टालिका ऊंची खुद तेरे मेहनत का गीत सुनाएगी।

घोर झंझावातों में हिम्मत तेरी तुझे नया रास्ता दिखाएगी

मंजिल तेरी तेरे चेहरे पे खुशी बन झलक आएगी
सांझ अंधेरी बीतेगी एक किरण सुबह सुनहरी आएगी
और मेहनत तेरी तरक्की का एक नया गीत गुनगुनाएगी।

एक दिन दुनिया में वह बदलाव की घड़ी आएगी
जब बात बड़े ध्यान से मेहनतकश की सुनी जाएगी
महत्ता तब श्रम की दुनिया को समझ में आएगी
और ज़िंदगी श्रमिक की एक आयाम नया बनाएगी।”

कवीन्द्र पन्त एडवोकेट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw