ओ माई गाॅड ! कालीधार के पास सड़क से उतरा मैक्स वाहन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथोरागढ़ मोटर मार्ग में चितई के समीप कालीधार पास एक मैक्स वाहन सड़क से उतर कर करीब 20 मीटर खाई में जा गिरी। संयोग…

Max vehicle off road near Kalidhar

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथोरागढ़ मोटर मार्ग में चितई के समीप कालीधार पास एक मैक्स वाहन सड़क से उतर कर करीब 20 मीटर खाई में जा गिरी। संयोग से वाहन एक पेड़ से टकरा गया जिस कारण इसमें सवार चालक सहित 7 लोग बाल-बाल बच गए।

घटना की जानकारी एक वाहन चालक ने आपदा कंट्रोल रूम में दी। फायर बिग्रेड भी मौके को रवाना हो गई। आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं। एक महिला को मामूली चोट आई थी। जिन्हें जिला अस्पाताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गइ। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।यूके-05-टीए-2735 नंबर का यह वाहन हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहा था.