मौसम ने फिर बदली करवट शीतलहर ने किया जनजीवन अस्त व्यस्त
पिथौरागढ़। मौसम ने सोमवार अपराह्न को फिर करवट बदली। मौसम के करवट बदलने से मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में कहीं बूदांबादी तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके चलते बर्फबारी के बाद चल रही शीतलहर में और इजाफा हो गया। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इससे पूर्व रविवार देर शाम को भी जिले के अनेक हिस्सों में बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। इस दौरान मुनस्यारी, डीडीहाट सहित धारचूला के ऊंचाई वाले अनेक इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई। इधर सोमवार दोपहर से आसमान में फिर बादल घिरने लगे और अपराह्न करीब 3 बजे से जिला मुख्यालय में बारिश शुरू हो गई जबकि आसपास की ऊंची चोटियों में तेज बौछारें पड़ीं। इसके चलते पहले से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर में और इजाफा हो गया।