पूर्व दर्जा मंत्री व बीजेपी नेता गोविन्द पिलख्वाल को मातृ शोक

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल की माता हेमा पिलख्वाल का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं। पिलख्वाल की माता लंबे…

Screenshot 20250127 113457

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल की माता हेमा पिलख्वाल का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं। पिलख्वाल की माता लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी उन्होंने कफड़खान स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।सोमवार को बागेश्वर स्थित सरयू घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निधन पर शोक जताया हैं। अंतिम यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पंकज जोशी, नीरज सांगा, पवन नगरकोटी, भगवान रावल, संजय डालाकोटी, प्रकाश भट्ट, सज्जन लाल टम्टा, आनंद डंगवाल, महेश नयाल, संजय बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply