मतदाता सूची में गड़बड़ियों को सुधारने के साथ ही मतदाता सूची में नाम चढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग

फोटो— बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने निकाय चुनाव में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्य चुनाव…

photo b

फोटो— बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने निकाय चुनाव में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे हुए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर 2018 को सम्पन्न स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाता सूची में व्यापक गडबडी के कारण हजारों मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रहे । जहां सरकार द्वारा बिना किसी तैयारी के ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका क्षेत्र में सम्मिलित किया गया वहीं उक्त क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को स्थानीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किया गया ।ं
उन्होंने कहा कि सूची में जहां लगभग 16 वर्ष पूर्व मृतकों के नाम सम्मिलित थे वहीं दूसरी ओर दो वर्ष के बालक/बालिकाओं के नाम भी मतदाता सूची में संलग्न किये गये थे लेकिन उन बच्चों के माता पिता के नाम मतदाता सूची से बाहर किये गये थे । मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु बडे उत्साह से मतदान केन्द्रों में पहुंचे किन्तु अपना नाम न पाकर उनमें घोर निराशा उत्पन्न हुई । जहां चुनाव आयोग लगातार लोगों से अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करता है वहीं लापरवाह लोगों के कारण हजारों मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने के कारण आने वाले चुनाव में भी मतदान स्थल पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे तथा मतदान प्रतिशत में भी भारी गिरावट रहेगी ।