आओ मतदान करें, शत प्रतिशत करें, ध्यान रखें यह बात

रविवार को छोटी सरकार के गठन के लिए होगा मतदान,अल्मोड़ा में 24 हजार मतदाता चुनेगें छोटी सरकार अल्मोड़ा:- पांच साल के अंतराल के बाद ऱविवार…

images 1

रविवार को छोटी सरकार के गठन के लिए होगा मतदान,अल्मोड़ा में 24 हजार मतदाता चुनेगें छोटी सरकार

अल्मोड़ा:- पांच साल के अंतराल के बाद ऱविवार को एक बार फिर छोेटी सरकार के गठन के लिए वोट डाले जाएगें, मतदान को महादान व मतदाता को भविष्य निर्माता कहे जाने वाले इस पर्व की सफलता मतदाता के रुझान व शतप्रतिशत अपने इस अधिकार के पालन करने के बाद ही मिल सकती है| चुनी जाने वाली सरकार या निकाय बोर्ड के जबाबदेह होने की जितनी जरूरत महसूस की जाती है उतना ही जरूरी है कि हर व्यक्ति मतदान करे अन्यथा इसकी सफलता संविधान की अपेक्षाओं तक नहीं पहुंच पाएगी| हो सकता है कतिपय कारणों से जनप्रतिनिधियों के कार्यों से आप खुश ना हों वह आपकी उम्मीदों में कमतर दिखते हों , नैतिकता या ईमानदारी का मानक बदल गया हो लेकिन संविधान की मौलिकता बरकरार है, देश में जनतंत्र का राज हो यह लिखित संदेश ही मतदाता को भविष्य की दिशा तय करने का अधिकार देता हा इसलिए इसका हम शतप्रतिशत इस्तेमाल करें इस उम्मीद से संविधान हमें यह शक्ति देता है|
ध्यान रहे वोट ना देकर नाराजगी दिखाना एक सही सरकार के गठन की उम्मीद को ध्वस्त करता है| हमें अपना भविष्य चुनना है यदि हम मतदान नहीं करते हैं तो फिर आने वाली सरकार की कसौटी तय करने का हमें कोई अधिकार नहीं है| सरकार ने मतदान को शतप्रतिशत पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए हैं, प्रत्याशी को पसंद नहीं करने या उनसे संतुष्ठ नहीं होने की स्थिति में नोटा का विकल्प दिया है|
उत्तरा न्यूज परिवार सभी मतदाताओं से अपील करता है कि जिस तरह हम नई नगर सरकार के ईमानदार व भ्रष्टाचार मुक्त होने की कल्पना करते हैं हमें मतदान व मताधिकार को भी ईमानदार व भ्रष्टाचारमुक्त बनाना होगा, किसी भी प्रकार के प्रलोभन, जातिवाद, क्षेत्रवाद, धनबल या अन्य प्रकार के प्रलोभनों का जबाब भी हमें इसी अधिकार से देना है| आप खुद भी मतदान केन्द्र जाएं व अपने परिचितों पड़ोसियों व मित्रों को भी प्रेरित करें| मौका पांच साल बाद मिला है शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें|