मतदाता दिवस: 107 वर्षीय मतदाता भागीरथी देवी को किया सम्मानित, मतदाताओं को किया गया जागरूक

मतदाता दिवस

25PTHP 1 11

पिथौरागढ़ सहयोगी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा ऐंचोली निवासी 107 वर्षीय मतदाता भागीरथी देवी को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।

जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम का रामलीला मैदान में दीप जलाकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरडी पालीवाल ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में देवभूमि सांस्कृतिक समिति झूलाघाट, वी-वायरस ग्रुप अन्य संस्थाओं के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोकतंत्र में वोट के अधिकार के बारे में जागरूक किया। नए तथा दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की गई कि वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य देख लें, अगर किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं है या गलत छपा है तो शीघ्र अपने बीएलओ से निर्धारित प्रारूप भर कर अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।

कार्यक्रम में प्रभारी स्वीप कविता भगत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. उषा गुंज्याल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी, सहायक अभियंता ऋचा भट्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व नगर के मतदाता मौजूद थे।