अलीगढ़ की मासूम को मिले न्याय, पनुवानौला में दी गई अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि

पनुवानौला सहयोगी- पनुवानौला में हिन्दू जागरण मंच की युवा वाहिनी द्वारा अलीगढ़ में हुए हत्याकांड में मारी गई माशूम बच्ची ट्विकंल शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि…

पनुवानौला सहयोगी- पनुवानौला में हिन्दू जागरण मंच की युवा वाहिनी द्वारा अलीगढ़ में हुए हत्याकांड में मारी गई माशूम बच्ची ट्विकंल शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा कैंडिल जला कर भगवान से उस बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की | जिला उपाध्यक्ष हिजाम युवा वाहिनी नीरज जोशी ने सरकार से कड़े कानून बनाने व् दोषियों को उचित सजा देने की मांग की । सभा नीरज जोशी,बलवंत सिंह,रवि जोशी,दीपक खनी, अमित,मोहित,गगन सुयाल,आदि उपस्थित थे।