जीआईसी धनियाकोट में हुआ वृहद पौधारोपण(plantation), बच्चों ने किया बढ़चढ़ कर प्रतिभाग

Massive plantation in GIC Dhaniyakot नैनीताल, 15 जुलाई 2022- हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य में जीआईसी धनियाकोट के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर पौधरोपण(plantation) किया। विद्यालय के…

news

Massive plantation in GIC Dhaniyakot

नैनीताल, 15 जुलाई 2022- हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य में जीआईसी धनियाकोट के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर पौधरोपण(plantation) किया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष पंत ने सभी छात्रों से रोपित पौधों की देखभाल करने और कम से कम 15 दिनों तक रोपित पौधों को नियमित देखने और उनकी सुरक्षा के उपाय करने का आह्वान किया।
बच्चों ने फल एव छायादार पौधे लगाए(plantation)।


इस अवसर पर प्रवक्ता दुर्गादत्त गुणवंत ने सभी छात्र छात्राओं को हरियाली पर्व की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने रोपित पौधों में पानी डाल उनकी देखभाल का संकल्प लिया।


इस मौके पर शलभ अग्निहोत्री, विशन सिंह, डीके पाठक, आशा उपाध्याय, परशुराम प्रसाद, महेश जोशी,मोहन भट्ट,पुष्पा पांडे, नीमा महतोलिया, सीमा तिवारी, सीमा गौरव, ललित, नीमा सहित अनेक लोग मौजूद थे।