गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा स्थित धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आग की घटना बॉयलर फटने से हुई, जिसके बाद फैक्ट्री में विस्फोट हुआ और आग फैल गई। घटना के समय फैक्ट्री की पहली मंजिल ढह गई, जिससे मलबे में मजदूर फंसे रहे। दमकल विभाग ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों का सामान भी बिखर गया।
फैक्ट्री के मालिक खूबचंद सिंधी पर आरोप है कि वे बाहर से विस्फोटक लाकर फैक्ट्री में पटाखे बनवाते थे। हालांकि, यह जांच का विषय है कि उनके पास इसे चलाने का वैध लाइसेंस था या नहीं। इस हादसे को लेकर डीसा के प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद विधायक प्रवीण माली ने बताया कि मलबे में कई मजदूर दबे हो सकते हैं, हालांकि अब तक पांच मजदूरों को बचा लिया गया है।