रामनगर गर्जिया मंदिर में लगी भीषण आग , दुकानें जलकर राख

नैनीताल जिलें में स्थित विश्वप्रसिद्ध रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में एक अचानक भीषण आग लग गई। जिससे परिसर में लगाई गई प्रसाद की दुकानें…

IMG 20240408 154353

नैनीताल जिलें में स्थित विश्वप्रसिद्ध रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में एक अचानक भीषण आग लग गई। जिससे परिसर में लगाई गई प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई है। आग लगने से मंदिर आए भक्तो के बीच अफरा-तफरी फैल गई और मंदिर के परिसर में हलचल मच गई।

अभी तक आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है, फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है, और सभी भक्त सुरक्षित बताए जा रहे है। इस घटना से आस पास कि प्रसाद के दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।