एसएसजे परिसर में छात्र—छात्राओं का आमरण अनशन शुरू, आक्रोशित छात्रों ने परिसर में तालाबंदी कर की जोरदार नारेबाजी

अल्मोड़ा। मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से नाराज एसएसजे परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शनिवार से अनिश्चिकालीन धरना व भूख हड़ताल शुरू कर दी…

abvp 1 1

अल्मोड़ा। मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से नाराज एसएसजे परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शनिवार से अनिश्चिकालीन धरना व भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले छात्र नेताओं ने परिसर व विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए परिसर में तालाबंदी की।
छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर की स्पेशन बैक परीक्षाओं के लिए कई बार विवि प्रशासन व परिसर प्रशासन को ज्ञापन व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन ​हर बार कोरे आश्वासन दिये जा रहे है। बीते दिनों आक्रोशित छात्र—छात्राओं ने परिसर में पुतला दहन किया था। इस दौरान चेतावनी जारी की थी कि मांग पूरी नहीं होने पर वह अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारियों व अन्य छात्र—छात्राओं ने सुबह परिसर में तालाबंदी कर विवि व परिसर प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की। जिसके बाद मुख्य परिसर के प्रागंण में आमरण अनशन शुरू कर दिया। मांगों को लेकर पहले दिन अनशन में छात्रसंध अध्यक्ष दीपक उप्रेती, उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, उपसचिव दीपक तिवारी, कमल नेगी और संजू सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। मांगें पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। इस दौरान छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल, कोषाध्यक्षराहुल अधिकारी, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, उज्जवल जोशी, आशीष् पंत, गोपाल मेर, संदीप तड़ागी, पंकज फर्त्याल, त्रिलोक चौहान, दीपक कैड़ा, अरूण, ऋतिक पांडे, गौरव तिवारी, निशा बिष्ट, बृजेश बुधलाकोटी, राहुल कनवाल, विशाल कनवाल, आशीष जोशी, नवीन नैनवाल, संजय, शिवम पांडेय, त्रिवेंद्र रावत, योगेश जोशी, अमन बिष्ट, अमर बनौला, मनोज कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं समर्थन में अनशन स्थल पहुंचे।