बैंक में मास्क (Mask) ना पहनने पर गार्ड ने चला दी गोली, एक घायल

बरेली। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में किसी काम से आए एक ग्राहक के साथ गार्ड की कहासुनी ने तब भयंकर रूप ले लिया जब गार्ड…

बरेली। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में किसी काम से आए एक ग्राहक के साथ गार्ड की कहासुनी ने तब भयंकर रूप ले लिया जब गार्ड ने ग्राहक पर गोली चला दी। गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि नार्थ रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश कुमार राठौर निवासी यहां दूरसंचार विभाग में हेल्पर का काम करते हैं। सुबह के समय राजेश यहां सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में बगैर Mask के चले गये। वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें मास्क न लगाने पर टोका और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद राजेश वापस लौट गये और दुबारा फिर बैंक के अंदर बगैर मास्क्व लगाये जाने लगे। 

बगैर मास्क के आने पर गार्ड ने उन्हें फिर टोका और दोनों के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गयी और आरोप है कि गार्ड केशव कुमार ने अपनी दोनाली बंदूक से राजेश पर फायर झोंक दिया। गोली राजेश के बांये पैर में लगी और वो वही गिर पड़े। 

 

बैंक के भीतर गोलीकांड होने से हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही गार्ड को हिरासत में ले लिया। गार्ड केशव कुमार का कहना है कि उसकी कि दोनाली बंदूक लोड थी और इस कारण से गोली चल गयी। गार्ड के अनुसार गोली उसने नहीं चलायी है।