मास्क(mask) और सेनीटाजर मुहिम के तहत कारागार में ​बंदियों को उपलब्ध कराये मास्क

mask

अल्मोड़ा: 21 अप्रैल— पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल और शिक्षक डा. ललित योगी की ओर ने कोरोना के प्रति जागरुकता का अभियान जारी है।

jail me mask 1

जागरुकता कार्यक्रम के तहत दोनों ने अल्मोड़ा जिला कारागार में बंदियों और बंदीरक्षकों को मास्क(mask) दिए और सेनेटाइज किया।

मास्क और सेनिटाइजर मुहीम के तहत डॉ. जे. सी. दुर्गापाल और डॉ ललित योगी ने जिला कारागार में जाकर स्वप्रयासों से बंदियों तथा कारागार पुलिस को मास्क वितरित किये और सेनेटाइज भी किया।

\
इस अवसर पर डॉ दुर्गापाल ने सजा काट रहे बंदियों को मास्क का प्रयोग करने और समय समय पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने,खानपान संबंधी सावधानियां बरतने, और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया।

उन्होंने सभी को धूम्रपान या किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।


डा. ललित योगी ने कहा कि अचार,व्यवहार, नियम, खानपान और योग के माध्यम से हम समस्त व्याधियों को दूर कर सकते हैं। इस कोरोना बीमारी से खुद को बचाएं।

इस अवसर पर आकाशवाणी के भुवन चन्द्र जोशी भी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने हर बैरक में जाकर बंदियों को 10, 10 मिनट तक सामाजिक व्यवहार, मानसिक तनाव आदि के संबंध में बातें भी की