मासी सीट का वजूद खत्म करने पर ग्रामीणों में उबाल,न्यायालय जाने की चेतावनी

चौखुटिया सहयोगी: परिसीमन में मासी सीट को खत्म किए जाने व आपत्तियां दर्ज करने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई न होने से मासी…

IMG 20190903 075846
IMG 20190903 075846

चौखुटिया सहयोगी: परिसीमन में मासी सीट को खत्म किए जाने व आपत्तियां दर्ज करने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई न होने से मासी क्षेत्र के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भड़क उठे हैं। उन्होंने सर्व दलीय संगठन के बैनर तले विकासखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा
मामले को लेकर न्यायालय की शरण जाने की चेतावनी दी| दौरान वक्ताओं ने सीट बहाल न होने पर आंदोलन का एलान किया। ग्रामीणों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत हुए नए परिसीमन में मासी जिला पंचायत सदस्य सीट को समाप्त कर दिया गया है। इसमें पूर्व से शामिल गांवों को अब बैरती व नागाड़ जिला पंचायत सदस्य सीटों में सम्मलित कर देने से ग्रामीण नाराज हैं। आपत्तियां दर्ज करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विकास खंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की।
इस मौके पर गोपाल मासीवाल, महेश लाल वर्मा, भगवत सिंह रावत, कृष्णा राठौर, चंद्र प्रकाश, खीमानंद, खुशाल सिंह, शंकर सिंह, महेश बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, कांता रावत, विनोद कुमार, हरीश उपाध्याय, शंकर सिंह बिष्ट, गोपाल दत्त देवतला, विजय गोरखा, चंदन सिंह बिष्ट, हिमांशु भंडारी, शंकर दत्त, गिरधर फुलोरिया, दर्शन फुलोरिया व सुरेंद्र बाबा आदि मौजूद थे|