अल्मोड़ा:- मासी जिला पंचायत सीट के परिसीमन को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं, इस सीट का दोबारा परिसीमन किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सीट का पुन: परीसीमन करने की मांग की, ग्रामीणो ने कहा कि जनता की मांग व मानकों की अनदेखी की गई है| जिससे जनता आक्रोशित है| इस मौके पर हिमांशु देवतल्ला,चंदन बिष्ट, बिपिन शर्मा, विनोद कुमार,गोपाल मासीवाल,शंकर जोशी, महेश लाल वर्मा आदि मौजूद थे|