सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मसाला किंग भी नहीं रोक पाये आंसू: देखे उनका इमोशनल वीडियो

डेस्क। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार की देर शाम दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। एक प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता तथा भारतीय राजनीति…

dd 1

डेस्क। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार की देर शाम दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। एक प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता तथा भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। 67 साल की भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का बुधवार शाम राजकीय समम्मान के साथ लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी की आंखे नम दिखी। सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार की रस्म बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पहुंचे।
वहीं अंतिम दर्शन में पहुंचे एमडीएच मसालो के संस्थापक व स्वामी मसाला किंग के नाम से प्रसिद्ध महाशय धर्मपाल गुलाटी भी श्रद्धांजलि देते समय फूट—फूटकर रोने लगे।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किये वीडियो में देखे कैसे मसाला किंग फूट—फूटकर रोने लगे