खबर केरियर की, हल्द्वानी का मरियम इंस्टीट्यूट करा रहा है यूजीसी नेट की तैयारी

हल्द्वानी स्थित मरियम इंस्टीट्यूट द्वारा यूजीसी नेट की तैयारी कर रहेअभ्यर्थियों के लिए एक वर्कशाॅप कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गयी है। चार सप्ताह…

IMG 20190521 WA0005

हल्द्वानी स्थित मरियम इंस्टीट्यूट द्वारा यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे
अभ्यर्थियों के लिए एक वर्कशाॅप कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गयी है। चार सप्ताह का यह कार्यक्रम यूजीसी नेट के सैलेब्स में हुए नए
बदलावों को समाविष्ट करते हुए प्रथम प्रश्नपत्र व एजुकेशन विषय की
तैयारी हेतु है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में रजिस्ट्रेशन के
लिए सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम 22 मई से प्रारंभ हो रहा है। इस हेतु
संस्थान में विशेषज्ञों का एक पैनल अभ्यर्थियों की सहायतार्थ विभिन्न
क्षेत्रों में जरूरी टिप्स व सैलेब्स के महतवपूर्ण टाॅपिक्स की जरूरी
जानकारी उपलब्ध् कराएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हए संस्थान के दिनेश जायसवाल ने कहा कि सही मार्गदर्शन के अभाव में स्वाध्याय कर रहे अभ्यर्थी अक्सर यूजीसी नेट परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। उन्होने बताया कि संस्थान का प्रयास है कि यूजीसी नेट के प्रथम पश्नपत्रा व शिक्षा
शास्त्रा विषय पर गाइडेंस के लिए यह कार्यक्रम प्रतिभागी अभ्यर्थियों के
लिए सहयोगी व लाभकारी साबित होगा।