Maruti ने लॉन्च की नई कार, petrol के बजाय इस सस्ते ईंधन पर चलेगी यह कार

Petrol-diesel की कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं और अब इस समस्या से शायद कभी निजात नहीं मिलने वाला। इसी को भांपते हुए वाहन निर्माता…

Maruti launches new car this car will run on this cheap fuel instead of petrol

Petrol-diesel की कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं और अब इस समस्या से शायद कभी निजात नहीं मिलने वाला। इसी को भांपते हुए वाहन निर्माता कंपनी CNG और electric vehicles के अलावा अन्य कई विकल्पों पर काम कर रही हैं जो ईंधन की निर्भरता को खत्म कर सकते हैं।

इनमें फिलहाल CNG और electric vehicles ही मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन जल्द ही Flex Fuel वाले वाहन भी बाजार में लाए जाएंगे। Maruti Suzuki ने पिछले साल Celerio भारत में launch की थी और इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने इसका CNG model बाजार में पेश किया है।


दिल्ली में नजर आया test model
अब Maruti Suzuki इस कार के Flex Fuel variant पर संभावित रूप से काम कर रही है जिसे हाल में testing के दौरान देखा गया है। बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि अगले 6 महीने में वाहन निर्माता भारत में Flex Fuel वाले वाहन मार्केट में पेश करने वाले हैं। कंपनी जल्द ही कई अन्य किफायती वाहनों के साथ भी इस इंजन को पेश कर सकती है। Maruti Suzuki Celerio का संभवित Flex Fuel model Delhi NCR में testing के दौरान देखा गया है।


1.0-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन
Celerio CNG के साथ standard Celerio petrol वाला डिजाइन और सभी फीचर्स दिए हैं। इसमें बदलाव सिर्फ CNG टैंक का है जो कार के पिछले हिस्से में लगाया गया है। इसके साथ 1.0-लीटर का डुअल-जेट वीवीटी के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 60-लीटर क्षमता वाले CNG टैंक के साथ जुड़ा हुआ है। Maruti Suzuki का कहना है कि एक किलो CNG में Celerio को 35.60 किमी तक चलाया जा सकता है। Maruti Suzuki ने Celerio CNG की एक्सशोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये रखी है।


1 Kg CNG में 35.60 KM mileage
Maruti Suzuki Celerio CNG में लगा इंजन 82.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जो petrol variant में मिलने वाले 89 NM के मुकाबले कुछ कम है। इसके अलावा CNG model का इंजन 56 horsepower बनाता है जो पेट्रोल इंजन में 64 बीएचपी होता है।

लेकिन यहां Celerio CNG की सबसे बड़ी खासियत इसकी लो रनिंग कॉस्ट है जो भारतीय ग्राहकों का चहेता मुद्दा है। कार का petrol variant एक लीटर में 26.68 किमी का mileage देता है, वहीं इसका CNG variant एक किलो में 35.60 किमी तक चलाया जा सकता है। कार का मुकाबला सेगमेंट की Hyundai Santro CNG के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली Tata tiago CNG से होगा।