अल्मोड़ा में लगेगा मार्शल आर्ट (Martial arts) शिविर- छात्राओं व महिलाओं को सिखाये जाऐंगे आत्म रक्षा के गुर

Martial arts

Betalghat

Martial arts camp will be organized in Almora – girls and women will be taught self-defense tricks

अल्मोड़ा,07 दिसंबर 2020— नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट (Martial arts)एकेडमी अल्मोडा (उत्तराखंड) की ओर से आगामी 20 दिसंबर से 10 दिनों का फ्री विशेष आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर छात्राओं व महिलाओं हेतु आयोजित किया जाएगा। जिसमें उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। 


मार्शल आर्ट(Martial arts) गेम्स कमेटी उत्तराखंड के उपसचिव व प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट ने बताया कि यह शिविर नगर के जिला पंचायत धारानौला  में आयोजित किया जाएगां इसके लिए 1 दिसंबर से पंजीकरण शुरू हो गए हैं जो 18 दिसंबर तक किया जा सकता है|

सल्ट में बीजेपी(BJP) के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं ने सीखे जरूरी टिप्स

उन्होंने बताया कि  दस दिनों का विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का उद्देश्य छात्राओं व महिलाओं को शारिरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से इस शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की है।

10 दिनों के प्रशिक्षण में सभी छात्राओं एवं महिलाओं नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट (Martial arts)एकेडमी की तरफ से प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। शिविर में कराटे, मार्शल-आर्ट, योग, वुशू, जूडो आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यदि आप इस शिविर में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना चाहें तो आप कोच यशपाल भट्ट के मोबाइल नंबर 8958063339 पर फोन कर सकते हैं। 

यदि आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LT795a8bL4n1mxjqg3hA7q

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल से जुड़ें इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw