पुलिस ने बारात लेकर आई उनकी कार को भी सीज कर दिया है। बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी लॉक डाउन जारी है। इस दौरान किसी भी प्रकार के सामाजिक व धार्मिक आयोजनों पर बिना अनुमति के रोक लगाई गई है।
पुलिस ने दूल्हे समेत काजी व दोनों पक्षो के आठ लोगो को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई और धारा 188 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।