मैरिड हो या लिव-इन में रह रहे हो कपल्स के पास यह 6 फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए, मिलेंगे फायदे ही फायदे

आज के समय में दुनिया में कब क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में कपल्स के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज का होना…

Married or living in a live-in relationship, couples must have these 6 financial documents, they will get only benefits

आज के समय में दुनिया में कब क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में कपल्स के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज का होना बेहद जरूरी है। आप सेपरेट हो या जॉइंट लाइफ में रह रहे हो इंश्योरेंस पॉलिसीज कभी भी खरीदी जा सकती हैं।

अगर आप लिव इन में भी रह रहे हो या आपकी अभी शादी हुई है तो भी आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर फोकस करना चाहिए।ऐसे में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट है जो कपल्स के पास जरूर होने चाहिए। आईए जानते हैं वह कौन-कौन से डॉक्यूमेंट है जो कपल्स के पास होने चाहिए

जॉइंट बैंक अकाउंट एग्रीमेंट
कपल्स के पास एक जॉइंट बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी है। जॉइंट अकाउंट में आप अपने घरेलू खर्चों और फाइनेंशियल खर्चो को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं। जॉइंट बैंक अकाउंट में नियम और शर्तें भी साफ-साफ होनी चाहिए जिससे दोनों मेंबर अपनी जिम्मेदारियां समझे और भविष्य में होने वाली संभावित घटनाओं से बच सके इस एग्रीमेंट को समझना बेहद जरूरी है।

वसीयतनामा

कपल्स के पास वसीयतनामा भी होना जरूरी है। यह एक जरूरी कानूनी दस्तावेज है जो आपकी मृत्यु की स्थिति में आपकी संपत्ति किसे मिलेगी, यह निर्धारित करता है। एक अच्छी वसीयत दोनों की इच्छाओं का सम्मान करती है।

प्रॉपर्टी के दस्तावेज

अगर आप दोनों ने एक साथ कोई प्रॉपर्टी खरीदी है तो यह दस्तावेज रखना भी बेहद जरूरी है। इनमें खरीद एग्रीमेंट, टाइटल डीड्स, लोन डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स शामिल हैं। ये डॉक्यूमेंट्स ना सिर्फ स्वामित्व का प्रमाण हैं, बल्कि प्रॉपर्टी ट्रांसफर, लोन्स और लीगल मेटर्स में भी जरूरी होते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज

आज के समय में कपल्स के पास इंश्योरेंस पॉलिसी होना भी जरूरी है। आप सेपरेट रह रहे हो या एक साथ रह रहे हो इंश्योरेंस पॉलिसी होना जरूरी है। किसी भी अनहोनी होने पर पार्टनर की वित्तीय सुरक्षा यह पॉलिसी करेगी।

टैक्स रिटर्न्स और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स

कपल्स के लिए टैक्स रिटर्न और फाइनेंशियल स्टेटमेंट का होना भी जरूरी है।यह डॉक्यूमेंट आयकर रिटर्न सही ढंग से दाखिल करने पर आपकी मदद करता है। इसके अलावा इन दस्तावेजों से आपकी फाइनेंशियल हेल्थ की स्पष्ट तस्वीर भी सामने आती है।

मैरिज सर्टिफिकेट

भारत में कपल्स के लिए मैरिज सर्टिफिकेट भी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना गया है। यह आपके विवाह को कानूनी रूप से मान्य करता है और आपके पार्टनरशिप का प्रमाण भी देता है। यह सर्टिफिकेट विभिन्न वित्तीय लेनदेन में भी काम आता है। जिनमें जॉइंट लोन, बीमा पॉलिसियों के लिए आवेदन करना या संयुक्त खाते खोलना शामिल है। आपके पास अपडेटेड और वैध विवाह प्रमाण पत्र होना चाहिए।