हल्द्वानी से विवाहिता व दुधमुंही बच्ची की मॉं हुई गुमशुदा, परिवारजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Married and lactating girl’s mother goes missing from Haldwani, family members lodge report अल्मोड़ा, 11 मार्च 2024- मूल रूप से लमगड़ा विकासखण्ड के तोली निवासी…

Married and lactating girl’s mother goes missing from Haldwani, family members lodge report

अल्मोड़ा, 11 मार्च 2024- मूल रूप से लमगड़ा विकासखण्ड के तोली निवासी विवाहिता अज्ञात कारणों से हल्द्वानी से गायब हो गई।


सुंदर सिंह ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुखानी हल्द्वानी थाने में दर्ज कराई है।
सुंदर सिंह के अनुसार उसकी पत्नी दो माह पूर्व तक घर गांव में रहती थी।

माता पिता न होने से वह यहां सबकुछ बेचकर हल्द्वानी बच्चो के साथ आदर्शनगर में रहता था। 6 मार्च को दिन में अचानक उसकी पत्नी दो बच्चों एक 4 साल की और दूसरी 6 महीने की को छोड़कर अचानक गायब हो गई।


पति का कहना है वह लगभग 3 तोला सोना और 50 हजार से अधिक रूपया लेकर गई है। उनका शक है कि किसी पिथौरागढ़ निवासी युवक के साथ वह दिल्ली निकल गई है।
सुंदर सिंह ने पुलिस से पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है।
परिवार के अनुसार घटना के पीछे सोशल मीडिया में दोस्ती की कहानी नजर आ रही है। स्थानीय बाजार में खंगाली गई सीसीटीवी कैमरा फुटेज में भी महिला घर से गायब होती दिखाई दे रही है। फुटेज में वह अकेले दिखाई दे रही है