Marks and certificates have reached the CEO office
अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2020 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्र व सह प्रमाण पत्र मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच चुके है.
19 अगस्त यानि बुधवार को साढ़े 12 बजे से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से विद्यालयों को वितरित किए जाएंगे. अंक पत्र व सह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विद्यालयों को प्राधिकार पत्र अथवा विद्यालय की मुहर साथ आना अनिवार्य है.
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के अंक व सह प्रमाण पत्र प्राप्त कर उन्हें शीघ्र छात्र—छात्राओं को वितरित करने के निर्देश दिए है.
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन के दिशा—निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अंक व सह प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे.
प्रभारी सीईओ चंद ने उत्तराखंड बोर्ड के अंक पत्र व सह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पहुंचने वाले सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए है. वितरण कक्ष में उक्त नियमों का पालन किया जाएगा.