अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें निर्णय हुआ कि अल्मोडा तहसील को वापस नगर में स्थापित करने के लिए नगर व्यापार मंडल निर्णायक लड़ाई लड़ेगा और नगर के सभी वर्ग समाज और संगठनों को साथ लेकर इस लड़ाई को लड़ेगा।
इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में सहमति दी कि अल्मोडा तहसील को वापस नगर में लाया जाए जिससे कि आम जनता, महिलाओं, बुजुर्गों को सहूलियत हो। इस दौरान बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर अध्यक्ष सुशील साह,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट,अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।