मारा गया नरभक्षी गुलदार (Leopard), दो बच्चों को बनाया था निवाला

टिहरी, 14 अक्टूबर 2020टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखंड के गांवों में आतंक का पर्याय बने नरभक्षी गुलदार (Leopard) को शिकारियों ने ढेर कर दिया। गुलदार…

Leopard

टिहरी, 14 अक्टूबर 2020
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखंड के गांवों में आतंक का पर्याय बने नरभक्षी गुलदार (Leopard)
को शिकारियों ने ढेर कर दिया। गुलदार 2 मासूमों को अपना निवाला बना चुका था।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार शाम को गुलदार ने कसमोली गांव में प्रताप सिंह रमोला के 7 वर्षीय बालक रौनक को घर के आंगन से उठाकर मौत के घाट उतार दिया था।


घटना के बाद शिकारी जॉय हुकिल व वन विभाग की टीम गांव पहुंची। घटना के कुछ ही देर बाद शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार (Leopard)
को बंदूक की गोली से मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव बरामद करपोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है।

दहशत— यहां जंगल में घास काट रही महिला को गुलदार (leopard) ने मार डाला


बताते चले ​कि इससे पहले बीते 11 अक्टूबर को नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी मुकेश रावत की 7 वर्षीय पुत्री स्मृति को भी गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था। बाद में बच्ची का घर से कुछ दूरी पर क्षतविक्षत शव बरामद हुआ था।
गुलदार के आतंक से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों में (Leopard)
दहशत बनी हुई थी। गुलदार के ढेर होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/