ब्रेकिंग:- मारा गया बमन गांव का आदमखोर गुलदार :-शिकारी टीम ने चित किया आदमखोर को, ग्रामीण की दहशत हुई दूर

द्वाराहाट सहयोगी-: चौखुटिया क्षेत्र में बमनगांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को वन विभाग की शिकारी टीम ने मारने…

IMG 20181225 201902

IMG 20181225 201902

द्वाराहाट सहयोगी-: चौखुटिया क्षेत्र में बमनगांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को वन विभाग की शिकारी टीम ने मारने का दावा किया है| गुलदार के मारे जाने की सूचना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है | विधायक महेश नेगी भी वहां पहुंच गए और ग्रामीणों को दिलासा दी |

IMG 20181225 WA0062
मालूम हो कि रविवार की साय बमन गांव की 70 साल की गोविंदी देवी को अपना शिकार बनाने वाले गुलदार को शिकारी लखपत सिंह और गंगा सिंह स्थानीय शिकारी ने शाम 6:00 बजे गोली मारकर उसका अंत कर दिया| इससे पूर्व नजदीकी क्षेत्र सीमापानी में भी महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला था | पांच दिन में आसपास क्षेत्र में दो महिलाओं को गुलदार द्वारा निवाला बना देने को बाद ग्रामीणों में गहरा रोष था | गुलदार के मारे जाने के बाद बमन गांव के ग्रामीणों ने खुसी जताते हुए इलाके में और भी गुलदारों की संभावनाएं जताई हैं।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार को सीमापानी से लाकर चन्थरिया कार्यालय में लाकर पंचनामे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वन रेंजर हरीश सिंह खर्कवाल ने बताया कि बाकी पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल सुबह की जाएगी