सोबन सिंह जीना विवि में स्वामी विवेकानन्द स्प्रिचुअल सर्किट स्टडी सेंटर के मानचित्र का हुआ लोकार्पण

विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द स्प्रिचुअल स्टडी सेंटर सर्किट के मानचित्र का लोकार्पण सोबन सिंह विश्वविद्यालय के प्रशाशनिक भवन में स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज, माननीय कुलपति प्रो…

map-of-swami-vivekananda-spiritual-circuit-study-center-inaugurated-in-ssj-university

विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द स्प्रिचुअल स्टडी सेंटर सर्किट के मानचित्र का लोकार्पण सोबन सिंह विश्वविद्यालय के प्रशाशनिक भवन में स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज, माननीय कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा स्वामी शुद्धिदानंद,प्रो विद्याधर सिंह नेगी, डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।


इस आध्यात्मिक सर्किट स्टडी सेंटर के लोकार्पण अवसर पर सर्किट को स्थापित किए जाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी कुमाऊं यात्रा में जिन जिन स्थानों में अपने कदम रखे,वहां स्टडी सेंटरों की स्थापना कर विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद से परिचय कराना है,स्टडी सेंटर के माध्यम से विद्यार्थी उन स्थानों को जानेंगे। कहा कि आध्यात्म के लिए ये क्षेत्र उत्कृष्ट हैं।

कहा कि स्वामी विवेकानंद के आगमन से इन क्षेत्रों को विश्वव्यापी पहचान मिली है। इन स्थानों में काठगोदाम,नैनीताल,काकड़ीघाट,विवेकानन्द शिला,लाल बद्री शाह हाउस, कसारदेवी,देवलधार,बिनसर डाक बंगला, ओकले हाउस,थॉम्पसन हाउस, स्याही देवी,धारी डाक बंगला,पहाड़पानी,मौरनौला,धुनाघट,अद्वैत आश्रम, मायावती, खटीमा हैं, जिनको मिलाकर सर्किट से जोड़ा जाएगा। जहां भविष्य में अन्य शैक्षिक गतिविधियों का संचालन भी हो सकेगा।