युंका के प्रदेश प्रभारी के सामने कई युवाओं ने ली सदस्यता

Many youths took membership in front of the state in-charge of Yunca

अल्मोड़ा— अल्मोड़ा में पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संजय यादव की मौजूदगी में कई युवाओं ने युंका की सदस्यता ली. कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज तिवारी और युकां जिलाध्यक्ष निर्मल रावत की मौजूदगी में युवाओं ने संगठन की सदस्यता ली.

must read it

https://uttranews.com/harendra-verna-bane-vyapar-mandal-jiladhyaksh-kamal-gupta-bane-sachiv/

कोसी के युवा व्यापारी सुनील जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, चंदन कुमार, शुभम चंद्र,हिमांशु तिवारी,अनिल बोरा, सौरभ कुमार आदि ने संगठन की सदस्यता लेते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में सभी युवाओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को युवा विरोधी बताते हुए सरकारी की युवा विरोधी नीतियों को गांव गांव पहुंचाने की बात कही.

must read it

https://uttranews.com/nsui-sends-memorandum-to-cm-regarding-demands-of-villagers-of-naini-jageshwar-warning-of-agitation-if-action-is-not-taken/