मूसलाधार बारिश के बीच घाट – पिथौरागढ़ सहित कई मार्ग रहे बंद

पिथौरागढ़। जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश से कई सड़कें बंद रहीं और नदी नाले भी उफान पर आ गए। इसके चलते जनजीवन बुरी तरह…

breaking

पिथौरागढ़। जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश से कई सड़कें बंद रहीं और नदी नाले भी उफान पर आ गए। इसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। घाट – पिथौरागढ़ के बीच आल वेदर रोड लगातार भूस्खलन से दिन भर बाधित रही। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पिथौरागढ़ – धारचूला नेशनल हाईवे भी कुछ समय के लिए भूस्खलन से बंद रहा। एक दो बार्डर रोड सहित करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण सड़कें भी बंद रहीं।


रविवार तड़के से जिले भर में मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो कमोबेश शाम तक लगातार जारी रही। इससे पहले शनिवार को भी दिन भर जिले में हल्की बारिश का आलम बना रहा। इसके चलते काली सहित विभिन्न नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया, जबकि काली नदी रविवार दोपहर तक चेतावनी के स्तर को पार कर गई थी।


इस सबके बीच घाट – पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीना बाजार के पास सुबह से ही मलबा गिरना शुरू हो गया। जिसके कभी ज्यादा तो कभी कम मात्रा में शाम तक गिरने का सिलसिला बना रहा। घाट के पास दो तीन अन्य जगह भी भूस्खलन की समस्या रही, लेकिन मीना बाजार – दिल्ली बैंड के पास लगातार भूस्खलन से आने जाने वाले दर्जनों वाहन काफी देर देर तक फंसे रहे।

लगातार बारिश के बीच मलबा साफ करने में भी समस्या बनी रही। लगातार ऊपर से गिर रहे मलबे के बीच वाहनों को हरी झंडी देना भी खतरे का सबब बना रहा। ऐसे में आम यात्रियों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर पिथौरागढ़ -धारचूला रोड ओगला के पास बंद हुई जिसे बाद में खोल दिया गया। शाम तक जिले भर में दो बार्डर रोड सहित करीब डेढ़ दर्जन मार्ग बंद थे और बारिश जारी थी।