राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में एनएसएस स्थापना दिवस(NSS Foundation Day) पर हुए कई कार्यक्रम

Many programs were held on NSS Foundation Day in Government Postgraduate College, Kunidhar Manila मानिला/ अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2022- पीजी कॉलेज मानिला अल्मोड़ा में प्रभारी…

Many programs were held on NSS Foundation Day in Government Postgraduate College, Kunidhar Manila

मानिला/ अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2022- पीजी कॉलेज मानिला अल्मोड़ा में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस(NSS Foundation Day) के इतिहास व उसका महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

NSS Foundation Day
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में एनएसएस स्थापना दिवस(NSS Foundation Day) पर हुए कई कार्यक्रम


कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मंगल गीत गायन किया गया।

एनएसएस स्थापना दिवस पर पीजी कॉलेज कुणीधार मानिला में हुए कई कार्यक्रम

http://एनएसएस स्थापना दिवस पर पीजी कॉलेज कुणीधार मानिला में हुए कई कार्यक्रम https://youtu.be/FqcmR1-WL1g


स्थापना दिवस(NSS Foundation Day) के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।स्वयंसेवी छात्राओं ने कुमाउँनी लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। स्वयंसेवियों द्वारा एन.एस.एस. लक्ष्य गीत व सद्भावना गीत की शानदार प्रस्तुति की गई।


प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व उद्देश्यों के संबंध में बताकर उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया गया।

तत्पश्चात प्राध्यापक व पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोरखनाथ ने ‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के इतिहास व उसका महत्व’ विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।


कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लाभों से स्वयंसेवियों को परिचित कराया। साथ ही स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस अवसर पर विचाराभिव्यक्ति की गई।तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई कर श्रमदान किया गया।मंच संचालन एन.एस.एस प्रभारी डॉ.गार्गी लोहनी ने किया।

स्थापना दिवस(NSS Foundation Day) के इस अवसर पर डॉ. गोरखनाथ, डॉ. शैफाली सक्सेना,डॉ. संजय कुमार,डॉ. भावना मासीवाल, डॉ रेखा,डॉ. संतोष पंसारी,डॉ. धर्मेंद्र यादव,डॉ. अर्जुन एवं समस्त कर्मचारीगण व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

लोक‌ कलाकार संघ (Lok Artistes Association)के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए गोपाल सिंह चम्याल, संगठन हित‌ में कार्य करने की कही बात https://m.uttranews.com/article/state-president-of-lok-artistes-association/181175

See video here

https://www.uttranews.com