विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day)पर अल्मोड़ा में होंगे कई कार्यक्रम

Many programs will be held in Almora on World Pharmacist Day अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2022- विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day)पर 25 सिंतबर को डिप्लोमा…

dk joshi pharmacist

Many programs will be held in Almora on World Pharmacist Day


अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2022- विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day)पर 25 सिंतबर को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से भी कई कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा।

World Pharmacist Day
Dk joshi president district Almora


एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि इस बार फार्मासिस्ट दिवस की थीम “फार्मेसी यूनाईटेड एन एक्शन फॉर ए हैल्दीयर वर्ल्ड” है।

उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस पर 25 सितंबर को सुबह महिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे जाएंगे। 11 बजे से फार्मेसी भवन बेस चिकित्सालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे से फामासिस्टों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। और अपराह्न 3 बजे से संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त किया जाए : भाकपा-माले

https://m.uttranews.com/article/minister-premchand-agarwal-should-be-sacked-immediately/181131

http://www.uttranews.com