हुक्का क्लब जन्माष्टमी महोत्सव में हुई कई प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्या ने बटोरी वाहवाही

Many competitions took place in Hookah Club Janmashtami Festival, cultural evening won applause श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर…

Many competitions took place in Hookah Club Janmashtami Festival

Many competitions took place in Hookah Club Janmashtami Festival, cultural evening won applause

श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल कनवाल द्वितीय स्थान एकता कनवाल तृतीय स्थान भूमिका बोरा को मिला। सांत्वना पुरस्कार मीनाक्षी बिष्ट व वंशिका अधिकारी ने पाया। मेहंदी प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। निर्णायकों की भूमिका में त्रिभुवन गिरी व प्रोफेसर सोनू दिवेदी रहे ।

अल्मोड़ा, 20 अगस्त 2022- श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल कनवाल द्वितीय स्थान एकता कनवाल तृतीय स्थान भूमिका बोरा को मिला। सांत्वना पुरस्कार मीनाक्षी बिष्ट व वंशिका अधिकारी ने पाया।


मेहंदी प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। निर्णयाकांे की भूमिका में त्रिभुवन गिरी व प्रोफेसर सोनू दिवेदी रहे ।


सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज तिवारी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर पूरे अल्मोड़ा में कृष्ण जन्म का महोत्सव जैसा लग रहा है।

Hookah Club Janmashtami
Hookah Club Janmashtami

उन्होंने कहा युवाओं की भूमिका इसमें बेहतरीन है और आने वाले समय में इन्हीं युवाओं के कंधों पर अल्मोड़ा के सांस्कृतिक गतिविधियों की जिम्मेदारी रहने वाली है।


उन्होंने श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया वह कहा कि संस्था इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी कराते रहेगी जिसके लिए हर किसी को इसी तरह अपना सहयोग देना होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप सिंह डाँगी, सुशील साह, प्रीति बिष्ट, पुष्पा सती, आनंद सिंह बगड़वाल, अरुण रौतेला, अरुण वर्मा, दीपेश जोशी रहे सांस्कृतिक संध्या में संस्कार सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के कलाकारों द्वारा भी इस दौरान अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव शरद शाह कोषाध्यक्ष, ललित मोहन साह, विनीत बिष्ट, रोहित शाह, चंचल तिवारी, सुबोध नयाल सुबोध साह, अजय साह, विजय चौहान, कंचन बिष्ट, धीरज शाह, मनोज शाह, मुकेश जोशी, अर्जुन नयाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।