कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करने की मांग को लेकर दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचा युवाओं का दल, गोल्ज्यू दरबार में लगाएंगे अर्जी

8 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना हुई थी पद यात्रा अल्मोड़ा:- कैलास मानसरोवर क्षेत्र को चीन से मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हिमालय…

IMG 20181018 163546

8 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना हुई थी पद यात्रा

IMG 20181018 163546
अल्मोड़ा:- कैलास मानसरोवर क्षेत्र को चीन से मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हिमालय परिवार और सनातन प्रज्ञा परिवार की ओर से निकाली जा रही कैलास मानसरोवर मुक्ति संकल्प यात्रा आज अल्मोड़ा पहुंची,पद यात्रा दल में दिल्ली से ही पांच युवा शामिल हैं अल्मोड़ा में भी कई युवा इनसे मिले| दिल्ली के पहाड़गंज से यह यात्रा 8 अक्टूबर को शुरु हुई| जो राजनगर, हापुड़, मनरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, भवाली, काकड़ीघाट होते हुए अल्मोड़ा पहुंची यहां से चितई के लिए रवाना हुई| पद यात्री हरीश बहुगुणा ने बताया कि 14 नवंबर 1962 को संसद में पास हुए प्रस्ताव का क्रियांवयन कर चीन के कब्जे से कैलासमानसरोवर को मुक्त किए जाने,लेह मार्ग से मानसरोबर यात्रा मार्ग खोलने की मांग को लेकर यह यात्रा की जा रही है| उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी हुई तो मानसरोवर यात्रा में जाने वालों को कम खर्च में यात्रा का अवसर मिल जाएगा वहीं बीजा की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी और यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी| उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र को चितई गोल्ज्यू मंदिर में लगाया जाएगा उसके बाद दिल्ली पहुंचकर पीएम व चायना एंबेंसी को भी ज्ञापन दिया जाएगा| उनके साथी पदयात्रि़यों में एडवोकेट कृष्ण प्रताप, आदित्य सिंह, रंजीत सिंह, मनोज कुमार शामिल हैं| अल्मोड़ा में उनके साथी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी उनसे मुलाकात की|