मनोविज्ञान विषय पर आयोजित की गई कार्यशाला

विद्या आईएएस व विद्या अभिकलपन मनोवैज्ञानिक शोध संस्था, मुखानी, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 28-04-2019 को “मनोवैज्ञानिक प्रक्षेपी परीक्षण: टी ए टी व शोध शाही धब्बा परीक्षण…

Life Certificate

विद्या आईएएस व विद्या अभिकलपन मनोवैज्ञानिक शोध संस्था, मुखानी, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 28-04-2019 को “मनोवैज्ञानिक प्रक्षेपी परीक्षण: टी ए टी व शोध शाही धब्बा परीक्षण की वर्तमान प्रासंगिकता”, पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में संख्या निर्धारित होने के कारण 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। ‌कार्यशाला में कुमाऊं विश्वविद्यालय, कला संकाय की भूतपूर्व संकायाध्यक्ष एवं मनोविज्ञान विभाग एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की प्रो० आराधना शुक्ला ने प्रतिभागियों को उक्त परीक्षणों की विस्तृत, व्यावहारिक और प्रयोगात्मक प्रासंगिकता की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रूपाली जोशी ने किया। इस अवसर पर विद्या आई ए एस के निदेशक श्री चंद्रजीत सिंह व शालिनी सिंह, एटीए नैनीताल के भूतपूर्व एसोसिएट प्रोफेसर व प्रसिद्ध परामर्शदाता श्री दिनेश महधोलिया व विद्या अभिकल्पन के प्रबंध निदेशक नवीन चंद्र जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए।