यूगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021:: उत्तराखण्ड के Manoj Sarkar को एकल में स्वर्ण व युगल में रजत पदक

उत्तरा न्यूज डेस्क, 22 नवंबर 2021 18 से 21 नवम्बर तक यूगान्डा में आयोजित यूगान्डा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 रुद्रपुर, उत्तराखंड के मनोज सरकार (Manoj…

Manoj Sarkar of Uttarakhand won the gold medal

उत्तरा न्यूज डेस्क, 22 नवंबर 2021

18 से 21 नवम्बर तक यूगान्डा में आयोजित यूगान्डा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 रुद्रपुर, उत्तराखंड के मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल में स्वर्ण पदक व युगल में रजत पदक जीत लिया है।

पैरा ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने पैरा बैडमिंटन के एसएल—3 केटेगरी के एकल में टोक्यो पैरा ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारत के ही प्रमोद भगत को सीधे सेटों में 21-19 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

युगल वर्ग में मनोज सरकार व प्रमोद भगत की जोड़ी अपने ही देश की जोड़ी अरवाज व दीप राजन से 21-10, 20-22 व 15 -21 के कड़े संघर्ष में हार गई। मनोज और प्रमोद की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ।

अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2024 पैरा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होने पैरा बैडमिंटन के नेशनल कोच गौरव खन्ना को दिया हैं।

मनोज सरकार के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमिओं व खिलाडियों ने बधाई दी है।