मनकोटी अध्यक्ष, गिरीश सचिव और राघव बने कोषाध्यक्ष

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की बैठक अल्मोड़ा। कैमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की बैठक में संगठन ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया ।…

chemist assocaition

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की बैठक

अल्मोड़ा। कैमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की बैठक में संगठन ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक मे सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन कर जिला स्तरीय कमेटी का गठन करते हुए बीएस मनकोटी को अध्यक्ष, गिरीश उप्रेती को सचिव, ​राघव पंत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

शिखर सभागार में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने दवा की दुकानों में नारकोटिक्स से संबंधित दवाओं को नियमानुसार बेचनेे, दवा विक्रय कर रजिस्टर बनाए जाने समेत अनेक विषयों पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन करते हुए बीएस मनकोटी को अध्यक्ष, गिरीश उप्रेती को सचिव, कांतित्तरी लाल अग्रवाल व आशीष पंत को उपाध्यक्ष, राघव पंत को कोषाध्यक्ष, चंदन मेर और योगेश भट्ट को उपसचिव, दीप वर्मा को मीडिया प्रभारी और कौस्तुभ पांडे को विधिक सलाहकार पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में किरन साह, उमेश जोशी, रीता तिवारी, बिरेंद्र बृजवाल, राकेश रावत, ललित भट्ट, महेंद्र जोशी, रोहित रावत, केएन पांडे, जगदीश पंत, भुवन गुरुरानी, नितिन बिष्ट, संजय बिष्ट, देवेश पंत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।