Almora- बाड़ेछीना निवासी मनीष ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, लोग दे रहे हैं बधाई

Manish, a resident of Almora- Barechina, passed the NEET exam, people are congratulating Almora- 05 नवंबर 2022- ग्राम चनोली विकासखण्ड बाडे़छीना निवासी व पेशे से…

Manish, a resident of Almora- Barechina, passed the NEET exam, people are congratulating

Almora- 05 नवंबर 2022- ग्राम चनोली विकासखण्ड बाडे़छीना निवासी व पेशे से व्यापारी किशन सिंह चम्याल के पुत्र मनीष चम्याल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।


उन्हें इस परीक्षा में आल इण्डिया 4986 एवं उत्तराखण्ड में 439 वीं रैंक प्राप्त हुई है। मनीष को श्रीनगर मेडिकल कालेज में दाखिला मिला है। उनकी बहन दिव्या चम्याल ने भी नीट में 528 अंक प्राप्त किए है।


मनीष के पिता किशन की हल्द्वानी में दुकान है। जबकि माता ग्रहणी है। नीट में परीक्षा उत्तीर्ण होने पर गांव में खुशी की लहर है। जबकि उनकी बहन दिव्या चम्याल ने भी नीट में 528 अंक हासिल किए है। मनीष को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिला है।