Almora: Manila forest fire reaches forest department range office
अल्मोड़ा,19 अप्रैल 2022— प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों जंगल की आग (forest fire)परेशानी का सबब बन गई है। कई बार आग के मानव बस्तियों में आने की बात सामने आ रही है। तो लगातार आग के चलते वातावरण में गहरी धुंध सी छा गई है।
अल्मोड़ा में भी जंगल धू—धू कर जल रहे हैं। जिले में 270 से अधिक आग लगने की घटनाएं(प्रचार माध्यमों की जानकारी) हो गई हैं। इधर सल्ट क्षेत्र के मानिला का जंगल पिछले तीन दिनों से जल रहा है।
मंगलवार की सुबह इस जंगल की आग (forest fire)पूरे जंगल को जलाते हुए सड़क के पास वन विभाग के रेंज कार्यालय तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सड़क के दूसरे छोर पर रेंज कार्यालय और रिहायश भी है। लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी रेंज कार्यालय से संपर्क नहीं हो पाया। और दावानल पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में लेता रहा ।