मांगों के लिए गरजे कर्मचारी,अब जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

अल्मोड़ा- उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउट सोर्स संयुक्त मोर्चा जनपद अल्मोड़ा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विकासखंड मुख्यालय हवालबाग में कार्य बहिष्कार किया गया जिसमें समस्त…

अल्मोड़ा- उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउट सोर्स संयुक्त मोर्चा जनपद अल्मोड़ा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विकासखंड मुख्यालय हवालबाग में कार्य बहिष्कार किया गया जिसमें समस्त विभाग के कर्मचारियों जिनमें ग्राम विकास अधिकारी पंचायती राज मनरेगा बाल विकास पशुपालन सिंचाई स्वास्थ्य कृषि सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया कर्मचारियों से संबंधित चर्चा की गई जिसमें वक्ताओं के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा की जा रही अनदेखी पर रोष व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि यदि आज भी राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में कोई ठोस निर्णय और कर्मचारी के हित में नहीं लिया जाता है तो दिनांक 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर विरोध किया जाएगा

यह विरोध दिनांक 28 अगस्त को जनपद मुख्यालय अल्मोड़ा के गांधी पार्क चौहान पार्क में एकत्र होकर कार्य बहिष्कार के रूप में किया जाएगा जिसमें मोर्चे के महामंत्री गोपाल राम जी द्वारा सभी विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को बैठक में बहिष्कार हेतु भाग लेने की अपील की गई इस अवसर पर गोपाल सिंह अधिकारी, त्रिलोक सिंह भाकुनी,रमेश राज, अनिता, हरीश बिष्ट, पंकज रौतेला, सीमा मिश्रा, तनुजा शर्मा, गोपाल, रमेश राज, हरीश बिष्ट जगत सिंह मेहता, शांति प्रसाद ,महेंद्र नयाल, आरती कनवाल ,कुंदन नयाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक पंकज कुमार कांडपाल द्वारा की गई तथा संचालन गोपाल राम. द्वारा किया गया