देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही उन अफसरों की कुर्सियां हिलाई जाएंगी जो पिछले 5 साल से एक ही स्थान/आफिस पर जमें हैं और ठीक तरीके से जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे अफसरों से नामों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हिदायत दी है कि विधायकों की योजनाओं पर अमल में देरी के लिए अफसरों की सीधी जवाबदेही होगी। उन्होंने विधायकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।