एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसर-कर्मचारी बदले जाएं : मुख्यमंत्री

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसरों और कर्मचारियों का स्थानांतरण…

Uttarakhand government in action regarding land law, CM Dhami made a big announcement, problems of these people may increase

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसरों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी बनाने और उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग हेल्पलाइन 1064 को प्रभावी बनाये रखने के लिए विजिलेंस विभाग को सहयोग करें। भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ कठोर कार्रवाई भी की जाए। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव गण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारी उपस्थित रहे।