हल्दूचौड़ में हुए हादसे ने छीन लिया भीमताल के मानस को,परिवार पर टूट पड़ा दुख का पहाड़

भीमताल। भीमताल स्थित तल्लीताल निवासी हरीश चंद्र साह के इकलौते 22 वर्षीय बेटे मानस साह की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिवार पर दुखों…

Manas of Bhimtal died in an accident in halduchaur family in shock

भीमताल। भीमताल स्थित तल्लीताल निवासी हरीश चंद्र साह के इकलौते 22 वर्षीय बेटे मानस साह की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटने पर नगर के व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों ने गहरा दुख जताया है।

घटना के बाद से परिवार बेसुद है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में सड़क पर आम्रपाली कालेज के दो छात्र लहूलुहान अवस्था में मिले थे। जिसमें तल्लीताल भीमताल निवासी 22 वर्षीय मानस साह पुत्र हरीश चंद्र साह भी शामिल था। जिसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती है।

मानस आम्रपाली कालेज में होटल मैनेजमेंट के थर्ड ईयर का छात्र था। वह परिवार का एकलौता बेटा था। छात्र के निधन पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, महामंत्री पवन जोशी, पूर्व चेयरमैन राजेश नेगी, हिमांशु रौतेला, भास्कर भगवाल, पंकज उप्रेती, संदीप पांडे, प्रदीप पाठक, पंकज जोशी, गिरधारी भगवाल, मुकेश पलड़िया, धन सिंह राणा, आशा उप्रेती, शरद पांडे, सुनीता पांडे, दिनेश सांगुड़ी, सलड़ी की प्रधान जया बोहरा, मनोज दुर्गापाल, अखिलेश सेमवाल, आशा आर्या समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है।