उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक और कैशियर की मार्ग दुर्घटना में मौत

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से डीडीहाट को लौट रहे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक डीडीहाट के प्रबंधक और कैशियर की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। दरअसल डीडीहाट…

accident

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से डीडीहाट को लौट रहे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक डीडीहाट के प्रबंधक और कैशियर की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। दरअसल डीडीहाट शाखा के बैंक प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव रविवार को हल्द्वानी से अन्य बैंक कर्मियों के साथ पिथौरागढ़ आए थे।

पिथौरागढ़ में अन्य कर्मचारियों को छोड़ने के बाद रात 10:30 बजे दोनों डीडीहाट के लिए रवाना हो गए लेकिन डीडीहाट नहीं पहुंचे। सुबह दोनों के बैंक में नहीं पहुंचने तक उन्हें लापता माना जा रहा था।

मामले की गंभीरता और अन्य बैंक कर्मियों की सूचना पर पुलिस दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी और दोपहर में खिरचना और हचीला के बीच कार 400 मीटर गहरी खाई में दिखाई दी। बेहद दुर्गम स्थल से शव को निकालने में आ रही दिक्कत को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है और शवों को निकालने का काम किया जा रहा है।