अल्मोड़ा,16 सितंबर 2023
जिला महिला चिकित्सालय,अल्मोड़ा की प्रबंधन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अस्पताल के वित्तीय वर्ष 2023- 24 को व्यय करने की स्वीकृति देने के साथ ही धुलाई व्यवस्थ,आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि व सर्जिकल आइटम्स और अन्य सामग्री की ई निविदा संपन्न कराने के बाद डीएम के अनुमोदने के लिए प्रस्ताव रखें गए। जिलाधिकारी ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अनुमोदित सभी कार्यों को समय से करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रीति पंत समेत आदि मौजूद रहे।