शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया एक लाख का लैपटॉप इसके बदले में जो मिला वह देख उड़ गए होश

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है लेकिन इसकी विश्वसनीयता भी अब धीरे धीरे कम होती जा रही…

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है लेकिन इसकी विश्वसनीयता भी अब धीरे धीरे कम होती जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यूजर्स को सही प्रोडक्ट ना देना और उनके साथ आए दिन हो रही ठगी है।

आए दिन सोशल पर ओरिजनल प्रोडक्ट के नाम पर इस्तेमाल किए हुए सामान की डिलीवरी की शिकायत मिलती रहती है। वही इसी तरह का सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया है, जिसमें कस्टमर ने अमेज़न पर आरोप लगाए हैं।रोहन दास नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन से 30 अप्रैल को 1 लाख रुपये का लैपटॉप ऑर्डर किया था। जिन्हें यह लैपटॉप 7 मई को रिसीव हुआ।

https://twitter.com/rohaninvestor/status/1787805450773135635?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1787805450773135635%7Ctwgr%5E2596ae930b6927c74b934ffc7a6fadac79c5e7ff%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

दास का कहना है कि जब उन्होंने लेनोवो की आधिकारिक साइट पर वारंटी पीरियड की जांच की, तो यह दिसंबर 2023 में शुरू हो चुकी थी। उन्होंने वीडियो बनाकर कंपनी को टैग करते हुए मामले की शिकायत की है अपने ट्वीट में दास ने लिखा, ‘अमेजन ने मुझे धोखा दिया है. @amazonIN इस्तेमाल किए हुए प्रोडक्ट्स को नया बताकर बेच रहा है। आज मुझे अमेजन से एक नया लैपटॉप मिला, लेकिन इसका इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका था और वारंटी दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी।