Ramnagar: बाइक में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को जंगली जानवर घसीट ले गया, वन विभाग का सर्च अभियान जारी

रामनगर,17 जुलाई 2022 – अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहे एक शख्स पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जानकारी अनुसार जंगली जानवर उसे घसीटते…

news

रामनगर,17 जुलाई 2022 – अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहे एक शख्स पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जानकारी अनुसार जंगली जानवर उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया।
लोग इसे बाघ का हमला बता रहे हैं।


जानकारी अनुसार बाइक में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को बाघ घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। जिसके बाद से अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है।
वन विभाग रामनगर डिवीजन और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने युवक को ढूंढने में जुटी हुई है।


जानकारी के मुताबिक, अफजल और अनस अल्मोड़ा घूमने आए थे, वहां से वापसी में जब वे मोहान से थोड़ा आगे आये तो बाइक पर पीछे बैठे अफजल पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। दोनों युवक अमरोहा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।वहीं, जैसे ही जानवर हमला किया वैसे ही अफजल बाइक से नीचे गिर गया। जिसके बाद जंगली जानवर उसे उठाकर जंगल के अंदर ले गया।
घटना के बाद वन विभाग रामनगर डिवीजन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


वन विभाग की सर्च टीम को मौके से खून से सना तौलिया और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
युवक की तलाश की जा रही है।